मुख्यमंत्री मोहन यादव के ही काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया....जहां दावा डबल इंजन सरकार का किया जाता है....वहां बेखौफ मिलावटखोर ने दावा है कि मुख्यमंत्री के ही काफिले की गाड़ियों में भरे गए डीजल में पानी की मिलावट कर दी. अब सवाल उठ रहा है कि मिलावटखोर मुख्यमंत्री से नहीं डरते तो जनता को क्या छोड़ेगे? देखें ख़बरदार.