नागरिकता संसोधन बिल बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दोपहर 12 बजे नागरिकता संशोधन बिल को पेश किया, जिसके बाद इस बिल पर ऊपरी सदन में चर्चा हुई. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. चर्चा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपना जवाब सदन के समक्ष प्रस्तुत किया. नागरिकता बिल पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई खुशी, कहा- भारत के लिए ऐतिहासिक दिन.