सरकार ने साफ कर दिया कि सेना में आने वाले हर युवा को अग्निपथ से होकर ही गुजरना होगा. इससे एक बात साफ है कि हंगामा कितना भी हो, सरकार अपने इस फैसले से पीछे नहीं हटने वाली. इस संदेश के आने के बाद सेनाएं भी एक्टिव हो गई हैं. थल सेना ने इसके लिए आज नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आमतौर पर ऐसे नोटिफिकेशन्स पर लोगों का ध्यान नहीं जाता। मनोरंजन से जुड़ी मैगजीनें और अखबार तो लोग चाव से पढ़ लेते हैं लेकिन नोटिफिकेशन आंखों के सामने से बिना नोटिस हुए गुजर जाते हैं. लेकिन इन नोटिफिकेशन्स को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि नोटिफिकेशन ही कई बार देश की नीतियों में बदल जाते हैं. खबरदार के इस एपिसोड में देखें सेना के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन का विश्लेषण.
By releasing a notice on Agnipath scheme, the army has made many things clear. The government has made up its mind that whatever will be the situation, they are not going to take back the scheme. Generally, people miss many notifications but such types of notifications should not be missed. Watch the analysis of the notification issued by the army in Khabardar.