7 सफेद मटर के दानें लेकर एक कटोरी में रखें. ऊपर से 7 बूंद नीम की पत्ती का रस टपका कर सूखने के लिए धूप में रख दें. सूखने के बाद मटर को बालों पर मलें. रोज नहाने से पहले यही उपाय अपनाने से बाल झड़ने कम हो जाएंगे. राशि के अनुसार कल कौन से उपाय करने से आपकी किस्मत चमकेगी.