किशोर कुमार की जिंदगी में मधुबाला की शादी एक अजीब घटना थी. तब मधुबाला और दिलीप कुमार के रिश्ते और अलगाव की कहानी सबकी जुबान पर थी. लेकिन मुगले आजम जैसी फिल्म की रिलीज के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी का ऐलान कर सबको चौंका दिया. तब किशोर कुमार ने कहा था- मधुबाला से शादी का फैसला प्यार की वजह से नहीं, हालात की वजह से हुआ. वो वजह थी मधुबाला की गंभीर होती दिल की बीमारी.जानें, किशोर कुमार की जिंदगी की अनसुनी कहानी.