सुपर पावर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार हिन्दुस्तान आ रहे हैं. ट्रंप अमेरिका के सबसे विवादित राष्ट्रपति हैं. पिछले चार साल में ट्रंप ने अमेरिका की नीति और रीति में आमूलचूल परिवर्तन किया है. भारत के लिहाज से ट्रंप की कूटनीति बेहद अहम है. क्योंकि ट्रंप की डिक्शनरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सच्चे दोस्त हैं. वहीं पाकिस्तान धोखेबाज और मक्कार. पिछले चार साल में बड़े-बड़े फैसलों से दुनिया को हिलाने वाले डोनाल्ड ट्रंप की नीजि जिंदगी की कहानी क्या है? बिजनेसमैन से अमेरिका के बिग बॉस बनने वाले ट्रंप की शख्सियत कैसी है? देखिए कहानी डोनाल्ड ट्रंप की.