आप देख रहे हैं कहानी, जिसमें आज की शख्सियत हैं श्रीदेवी. इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है. ये निधन के बाद ही सही, ये सम्मान उस नायिका को सलाम है, जिसकी उसकी शान में लोग कहा करते थे- आप श्रीदेवी को देख सकते हैं, वैसा बन नहीं सकते.