आज हम बात करेंगे हॉलीवुड में हिंदुस्तानी पहचान का परचम लहरा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की. हॉलीवुड की फिल्मों की तरह प्रियंका ने अपना जीवनसाथी भी हॉलीवुड से चुना है. जी हां, प्रियंका के मंगेतर वही हैं, जिनके साथ तस्वीरें पिछले कई महीनों से सुर्खियों में थी. कयास सगाई के भी थे, लेकिन इस पर प्रियंका और उनके मंगेतर दोनों ने चुप्पी बरती. अब जो नई तस्वीर आई है, उससे बात पक्की हो गई, परदेसी गर्ल ने सगाई कर ली. देखें- ये पूरा वीडियो.