आप देख रहे हैं कहानी, जिसमें आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के उस हीरो की, जिसके बारे में तमाम मुहावरे प्रचलित थे. कोई कहता था- सबसे लंबी मुस्कान वाला हीरो, तो कोई कहता सबसे लंबे, घने बालों वाला रफ एंड टफ हीरो. उस दौर की फिल्मों को देखें, तो अनिल कपूर 1980 के दशक के एंग्री यंगमैन की तरह उभरे और एक फिल्म के साथ बन गए मिस्टर इंडिया. देखें- ये पूरा वीडियो.