'आजतक' के खास कार्यक्रम 'कहानी' में आज बात आसाराम की. वो स्वयंभू संत, जो पिछले 5 साल से अपने प्रवचन कम, कलंक कथाओं की वजह से ज्यादा सुर्खियों में है. जिस आरोप में आसाराम पिछले पांच साल से जेल में बंद हैं, उसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है. 25 अप्रैल को इस पर फैसला आना है. कहानी के इस हिस्से में देखिए- आसाराम के एक व्यापारी से संत बनने का सफर...