गणपति बप्पा मोरया... मुंबई की गलियों से लेकर बड़े बड़े घरों तक चारों तरफ सिर्फ बप्पा का ही रंग छाया हुआ है. गणेश उत्सव का ये त्योहार आस्था, परंपरा और उमंग का संगम है. गणेश उत्सव की शुरुआत कैसे हुई, इसके पीछे की ऐतिहासिक और धार्मिक कथा क्या है? देखें 'कहानी'.