गडकरी ने लगभग धमकी भरे लहजे में कहा, 'आयकर विभाग ने कांग्रेस के निर्देश पर एक साजिश रची है. मैंने मुझसे और हमारी पार्टी से सहानुभूति रखने वाले अन्य लोगों से अधिकारियों के नाम भी हासिल किए हैं. वे (आयकर अधिकारी) इस बात को याद रखें कि कांग्रेस की नाव बस डूबने वाली है और जब वे जाएंगे और हमारी सरकार आएगी तब उन्हें बचाने के लिए कोई सोनिया या चिदंबरम वहां नहीं होंगे.'