पिछले तीन दिनों से पूरे उत्तर भारत में कुदरत आफत बन कर बरसी है. खूबसूरत दिखने वाले पहाड़ इस वक्त जानलेवा शक्ल अख्तियार कर चुके हैं. उत्तराखंड में नदियों का उफान थोड़ा थमा है लेकिन विनाशलीला जारी है.