सट्टेबाजी स्कैंडल में बॉलीवुड का वो बड़ा सितारा कौन है, जो प्रॉडक्शन हाउस चलाता है? विंदु की सट्टेबाजी रिंग में वो दो अभिनेत्रियां कौन हैं, जो विंदु के जरिये क्रिकेट में सट्टा खेलती हैं? सूत्रों की मानें, तो मुंबई पुलिस ने सट्टेबाजी के फिल्मी कनेक्शन पर ध्यान केंद्रित कर दिया है.