बिहार में सत्ता का चरित्र लिखा जा चुका है. महागबंधन ने आज गांधी मैदान में उस सरकार की शपथ ले ली, जिसे भरपूर समर्थन के साथ जनता ने सरकार का रास्ता दिखाया. नीतीश कुमार सीएम बने तो तेजस्वी डिप्टी सीएम. लेकिन वंशवाद को लेकर लालू यादव तमाम सवालों में भी घिरे.