इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक यात्रा पर उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं की गर्मजोशी देखते बन रही थी. प्रधानमंत्री की कार में पीएम के साथ नेतन्याहू तीन मूर्ति पहुंचे. तीन मूर्ति स्मारक पर बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ में पीएम मोदी और सारा नेतन्याहू भी मौजूद रहे.