यूपी के फिरोजाबाद में 11 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से हुआ. रफ्तर की वजह से ट्रक ने संतुलन खोया और सीधे कार और एक ऑटो पर पलट गया. कार में 6 लोग सवार थे, जबकि ऑटो में 5 लोग थे. इस हादसे में सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.