अगर आप भारत में कर्क रेखा के उत्तर में किसी राज्य में रहते हैं तो इस वक्त हर गली चौराहे नुक्कड़ पर आपको एक ही चर्चा सुनाई देगी... ठंड कितनी प्रचंड है. शक्रवार को दिल्ली में सीजन का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 6 जनवरी को आशंका है कि न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.