दिल्ली पर हुआ है सर्दी का जबर्दस्त हमला. सर्दी ऐसी कि हड्डियां बज उठे. मौसम विभाग की मानें तो पिछले चवालीस साल में ऐसी सर्दी दिल्ली ने नहीं देखी थी. लेकिन, चवालीस सालों का सबसे सर्द दिन तो बुधवार को बीत गया पर जो आने वाला है वो कहीं इससे ज्यादा डराने वाला है.