तेजाब के ज़हरीले हमले ने एक होनहार युवती के अरमानों का गला घोंट दिया और परिवार के सपनों की चिता जला दी. मुंबई में एसिड अटैक झेलने वाली प्रीति राठी की मौत के बाद उसके घरवालों ने सीबीआई जांच की मांग उठा दी है.