आज मुंबई में CBI की टीम का पहला दिन है. पहले ही दिन CBI के अधिकारियों ने केस से जुड़े तमाम सबूत अपने कब्जे में कर लिए और दो अहम लोगों से पूछताछ की जिसमें एक नीरज है जो सुशांत का कुक था और 14 जून को घर में ही मौजूद था. CBI की टीम सबसे पहले बांद्रा डीसीपी के दफ्तर पहुंची. CBI ने पुलिस के पास मौजूद सुशांत की हर फाइल को अपने कब्जे में लिया साथ ही मुंबई पुलिस से क्राइम सीन के फोटोग्राफ्स भी मांगे. मायानगरी में एक्शन में है CBI. देखें हल्ला बोल.