आजतक के पास कुछ ऐसे व्हाट्सएप चैट मौजूद हैं जिससे रिया और शोविक के ड्रग्स कनेक्शन का खलासा होता है. व्हाट्सएप चैट रिया और उसके भाई शोविक के बीच का है. मार्च 2020 में रिया शोविक को किसी शख्स के बारे में बता रही है कि वो दिन में 4 बार ड्रग्स भरकर सिगरेट पीता है. इस चैट में रिया सीधा सीधा अपने भाई से ड्रग्स की डिमांड भी करती दिखाई दे रही है. वहीं सुशांत का परिवार ये कह रहा है कि उन्हें शक है कि सुशांत की हत्या की गई है. सुशांत के परिवार ने जो FIR कराया था उसमें सुसाइड के लिए उकसाने का मामला है. लेकिन अब सुशांत के पिता और बहनों को लगने लगा है कि सुशांत की हत्या की गई है. इस बीच सुशांत के कमरे की वो चाबी अब भी गायब है जो 14 जून को काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिली और कमरे को अनलॉक करने के लिए चाबी वाले को बुलाना पड़ा. देखिए हल्ला बोल में पूरी बहस.