शनिवार देर रात दिल्ली में खलबली मच गई. एक बार फिर बाइकर्स की फौज निकली थी सड़क पर सनसनी फैलाने. लेकिन पुलिस की एक गोली ने इनमें से एक बाइकर की जान ले ली. बाइकर्स पहले भी ऐसे ही बवाल करते रहे हैं. इसी तरह से खलबली मचाते रहे हैं. लेकिन, बीती रात बाइकर्स के इस हुड़दंग पर भारी पड़ी पुलिसवालों की गोली.