सोनम रघुवंशी पर हनीमून पर प्रेमी संग मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है, जिसकी जांच मेघालय पुलिस कर रही है. राजा की मां उमा रघुवंशी के अनुसार, सोनम ने मेघालय जाने के लिए सिर्फ एक तरफ का टिकट बुक कराया था, उन्होंने कहा, 'जाने की टिकट थी, आने की टिकट नहीं थी. देखें 'हल्ला बोल'.