जाति को लेकर हो रही सियासत की न तो स्पीड कम हो रही है और न ही वो रुक रही है. अनुराग ठाकुर ने संसद में जो बयान दिया उसपर अड़े हैं और पूछ रहे हैं कि सांच को आंच क्या. दूसरी ओर कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर सड़कों पर मोर्चाबंदी तेज कर दी है. देखें 'हल्लाबोल'.