फिल्म पद्मावती विवाद अब सबसे बड़ी अदालत तक जा पहुंचा है. आज कोर्ट ने उन बयानवीरों को घेरा, जो संवैधानिक पदों पर बैठ कर फिल्म के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार को फटकार लगाई और कहा कि सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस से पहले फिल्म को लेकर बयानबाजी बंद हो. कोर्ट ने कहा कि बयानबाजी से फिल्म के खिलाफ माहौल बनता है.