कैसी है सरबजीत सिंह की सेहत, क्या खतरे से बाहर हैं सरबजीत? क्यों उनकी सेहत पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है? ये चंद ऐसे सवाल हैं जो पाकिस्तान में लाहौर के जिन्ना अस्पताल से बाहर आ रहे हैं. हालांकि शाम में लाहौर पहुंचे उनके परिवार को सरबजीत का हाल जानने की इजाजत दी गई. लेकिन वो भी सिर्फ 10-15 मिनट के लिए. इस माहौल में करोड़ो हिन्दुस्तानी बस यही दुआ कर रहे हैं कि बस सलामत रहें सरबजीत.