रविवार दोपहर में सरबजीत का परिवार उन्हें देखने लाहौर के जिन्ना अस्पताल पहुंचा. पाकिस्तान में सरबजीत के वकील ओवैश शेख के मुताबिक अस्पताल में सरबजीत की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.