कांग्रेस वही है. कभी देश भर में दबदबे की पार्टी रही तो आज अपने वजूद की मजबूती के लिए लड़ती पार्टी. बस उसका नेता बदल गया. 24 अकबर रोड पर कांग्रेस का वही झंडा लहराएगा, बस रहनुमाई की एक नई पीढ़ी आ गई है. करीब 20 साल बाद कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिला है. राहुल गांधी के रूप में. एक नए बदलाव की आहट देते हुए.