पसीने से तर-बतर उत्तर भारत, बारिश में भींग रहा है दक्षिण
पसीने से तर-बतर उत्तर भारत, बारिश में भींग रहा है दक्षिण
आज तक ब्यूरो
नई दिल्ली,
06 जून 2014,
अपडेटेड 10:14 PM IST
दिल्ली दहक रही है. जयपुर जल रहा है. और लखनऊ लू के थपेड़ों से जूझ रहा है. चार दिन की देरी से मॉनसून ने दक्षिण में दस्तक दी है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत को चढ़ते पारे से अभी और जलना होगा.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें