नितिन गडकरी का दोबारा भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुना जाना किसी सस्पेंस ड्रामा फिल्म की तरह बन गया है. नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले हर पल एक नई मुश्किल नितिन गडकरी के सामने आ खड़ी हो रही है. ताजा खबर यह है कि पार्टी नेता यशवंत सिन्हा ने नामांकन पत्र मंगाया है. यशवंत सिन्हा ने अपना सक्रिय कार्यकर्ता होने का प्रमाण देकर नॉमिनेशन पेपर मांगा है. गौर करने वाली बात है कि यशवंत सिन्हा पहले भी गडकरी से इस्तीफे की मांग करते रहे हैं.