राजनाथ सिंह की नई टीम पर बीजेपी को मिशन 2014 यानी आमचुनाव में दिल्ली की गद्दी की ओर ले जाने की जिम्मेदारी है. जैसा कि पहले से ही तय माना जा रहा था आखिर इस महामिशन के लिए बीजेपी ने मोदी नाम का मोहरा चल दिया है और मोदी दल बल के साथ केंद्रीय कमान में आए हैं. लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या मोदी का ये दल उन्हें प्रधानमंत्री की गद्दी तक ले जाएगा?