एक लाउडस्पीकर का बवाल क्यों हिंसा मे हो गया तब्दील? क्या मुरादाबाद में तैयार की जा रही है नई सियासी जमीन? मुरादाबाद में हिंसा पर बीजेपी और एसपी में आरोपों की सियासत शुरु हो गई हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये कि मुरादाबाद को आखिर क्यो सुलगाया गया? बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया तो समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने की कोशिश का आरोप लगाया, लेकिन हैरानी तो ये है आज जब मुरादाबाद के एसएसपी हिंसा पर जानकारी देने सामने आए तो उनके बोल भी ऐसे थे, जैसे सियासी रंग चढ़ा हो.