दो-दो मंत्रियों का इस्तीफा लेकर मनमोहन सिंह की सरकार ये साबित करने पर तुली हुई है कि उसे ईमानदार माना जाए, लेकिन सवाल है कि उसकी इज्जत की टोपी सरेआम उछल चुकी है. इसी विषय पर देखिए हल्ला बोल...