scorecardresearch
 
Advertisement

संगीत पर भी फतवों का पहरा, क्‍या यही है आजादी?

संगीत पर भी फतवों का पहरा, क्‍या यही है आजादी?

संगीत किसे अच्छा नहीं लगता? कहते हैं संगीत लोगों के दिलों को जोड़ता है. संगीत में नफरतों की बेड़ियों को तोड़ने की ताकत होती है, लेकिन कश्मीर में ठीक इससे उलट हो रहा है. कश्मीर में लड़कियों के रॉक बैंड के खिलाफ श्रीनगर के मुफ्ती ने फतवा जारी कर दिया है. फतवा जारी होने के बाद लड़कियों ने रॉक बैंड छोड़ने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement