फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र सरकार से जंग लड़ने के बाद हिमाचल प्रदेश लौट गई हैं. 5 दिनों के बाद कंगना मुंबई से वापस हिमाचल पहुंच गई. मायानगरी छोड़ने के बाद भी शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उनकी जंग जारी है. मुंबई छोड़ते वक्त उन्होंने कहा कि ये साबित हो गया कि उनका पीओके वाला बयान ठीक था और वो उस बयान पर कायम हैं. कंगना ने लोगों से अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की. इस बीच शिवसेना के एक विधायक ने कंगना के खिलाफ बेशर्म बयान दिया. देखिए हल्लाबोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.