चीन सरहद पर अपनी फौज के साथ आ धमका है. हमारी फौज फुल अलर्ट पर है. हमारे जवानों की शहादत के बाद जमीन पर तनाव भी है. प्रधानमंत्री कह रहे है कि चीन ने LAC के पास कोई घुसपैठ नहीं की. ऐसे में राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि अगर कोई तनाव नहीं है तो 20 जवानों की शहादत कैसे हो गई. अप्रैल महीने से लेकर अबतक दोनों तरफ फौजे डेरा क्यों लगाए खड़ी है. इसपर सरकार ने जवाब दिया और कहा कि भिड़ंत तब हुई जब चीन LAC के पास निर्माण कार्य करने लगा. इस पर देखें हल्ला बोल.