महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने का वक्त खत्म हो गया- दोनों ओर के गठबंधन की तस्वीर करीब करीब साफ हो गई लेकिन पूरी नहीं हुई. कई ऐसी सीटें हैं जहां एक ही गठबंधन के अलग अलग पार्टियों से एक से ज्यादा उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. अब देखने वाली बात होगी कि नामांकन कौन कौन वापस लेता है.