हाथरस में इंसाफ की जंग अब इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच चुकी है. कोर्ट ने सुनवाई की और आधी रात में पीडिता के शव को जलाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने पुलिस प्रशासन से ऐसे सवाल पूछे कि उनकी बोलती बंद हो गई. अदालत में पीड़ित परिवार ने रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करने और संस्कार में शामिल नहीं होने देने की शिकायत की. इस पर हाथरस के डीएम ने कानून व्यवस्था की दलील दी. जिसके बाद पीड़िता के परिवारवालों ने कहा कि पुलिस काफी मौजूद थी तो कानून व्यवस्था की दिक्कत कैसे होती? इस पर अदालत ने पुलिस प्रशासन से पूछा कि अगर किसी अधिकारी या किसी अमीर की बेटी के साथ ऐसा होता तब भी क्या उनका रवैया वही रहता. देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.