केरल सदी की सबसे बड़ी तबाही से जूझ रहा है. राज्य में 320 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. बदतर होते हालात के बीच सैकड़ों रेस्क्यू टीमें लगाई गई हैं. सेना, नेवी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के जवान फरिश्ते बनकर केरल की तबाही में जान बचाने के मिशन में लगे हैं. इधर केरल की मदद को कई राज्य आगे आए है.