हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखें कि बिहार के भीतर बीजेपी और जदयू की साझी सरकार के बावजूद जदयू के नेताओं को क्यों मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. इस पूरे प्रकरण पर लालू प्रसाद जैसे नेता कैसे चुटकी ले रहे हैं. वहीं जदयू के नेतागण क्या कह रहे हैं. इस पूरे प्रकरण में जहां एक ओर नीतीश कुमार टीम के मंत्री पद की मोहमाया से बाहर रहने की बात भी कही जा रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां इसे नीतीश की नाकामी करार दे रही हैं. इसके साथ ही देखें कि शिवसेना के मंत्रिमंडल में साथ रहने और न रहने को लेकर क्या कहा जा रहा है? देखें इस मसले पर पूरी बहस....