सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के 500 मीटर की परिधि में चल रही शराब की दुकानों को बंद किया जाए. इसके बाद तो शराब की दुकानों पर जैसे शामत ही आ गई है. यूपी में कई जगह लोगों ने शराब की दुकानों पर धावा बोल दिया और उन्हें बंद करवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया.दरअसल से हाईवे सटी शराब की दुकानें वहां से हटकर शहर के बीच में लगाई जा रहीं हैं जिसको लेकर लोगों का गुस्सा उफान पर है. यूपी में बड़े स्तर पर इन दुकानों का विरोध किया जा रहा और बिहार की तरह यूपी में भी शराबबंदी की मांग हो रही है. यूपी सरकार पहले ही अवैध बूचड़खानों पर गाज गिरा चुकी है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में शराब पर भी बैन लगाया जा सकता है.