जम्मू कश्मीर के सोपोर में CRPF जवानों पर आतंकी हमले में एक 60 साल के बुजुर्ग फंस गए. वे अपने तीन साल के मासूम के साथ कार से कहीं जा रहे थे. आतंकियों ने उस बेकसूर को निशाना बनाया. उस बुजुर्ग की वहीं मौत हो गई और तीन साल का उनका नाती उनकी लाश पर बैठकर रोता-बिलखता रहा और आतंकी गोली चलाते रहे. हमारे जवानों ने बिना अपनी जान की परवाह किए उस मासूम को बचाया और उसकी मां के पास पहुंचाया.