एक तरफ लाल किले की प्राचीर देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि बेटियों को आगे बढ़ाओ, बेटियों को बेटों से कम मत समझो. तो दूसरी तरफ इसी देश की सबसे बड़ी युनिवर्सिटी की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में महिला कालेज की छात्राओं को नो एंट्री है. वाइस चांसलर वजह बताते हैं, क्योंकि लड़किया आएंगी तो लड़के भी आएंगे.
Halla bol amu programme