कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढाने के संकेत दिए हैं. सर्वदलीय बैठक में तमाम पार्टियों के नेताओं से बातचीत करते हुए पीएम ने सरकार की प्राथमिकताएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि हर नागरिक की जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री ने इसे सोशल एमरजेंसी बताया और कहा कि तमाम राज्य सरकारें, प्रशासन और एक्सपर्ट का ये सुझाव है कि लॉकडाउन की अवधि बढाई जाए. पहले की तय तारीख के मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने में छह दिन बचे हैं. लेकिन देश की हालात को देखते हुए अब संकेत मिलने लगे हैं कि लॉकडाउन की मियाद बढ़ सकती है. आज हल्ला बोल में हम आपको बताएंगे देश के मौजूदा हालात और पूछेंगे कि क्या बढ़ेगी लॉकडाउन की अवधि?