उत्तराखंड में आए सैलाब के बाद तबाही इतनी विकराल नहीं हुई होती, अगर सूबे की सरकार ने गलतियां दर गलतियां ना की होतीं. आज चारधाम में आए सैलाब के 18 दिन हो चुके हैं और अभी भी लोग पहाड़ पर फंसे हुए हैं. इनमें ज्यादातर स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं. लेकिन पूरे देश ने जो दर्द झेला है उसके लिए विजय बहुगुणा की सरकार की दस बड़ी गलतियां जिम्मेदार हैं.