अब तक हम कई बीजेपी नेताओं की जुबान विरोधियों को पाकिस्तान भेजने की नसीहत देते सुनते आए थे, पहली बार यूपी की पुलिस भी यही जुबान बोलती नजर आई. आज के हल्ला बोल में भी इसी पर चर्चा करेंगे कि क्या मेरठ पुलिस लक्ष्मण रेखा लांघ गई या फिर ये मानकर इसकी अनदेखी करना चाहिए कि मुश्किल हालात में वो सही शब्दों का चयन नहीं कर पाए. देखें हल्ला बोल.