हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर सिस्टम सवालों की सलाखों में गिरफ्तार है. बलात्कार पीड़िता को इंसाफ मिला है इससे देश का दिल खुश है लेकिन दिमाग ये सोचने पर मजबूर है कि क्या देश को ऐसे ही बुलेट रफ्तार वाले इंसाफ की जरूरत है. हैदराबाद की तरह पुलिस को फास्ट करने की जरूरत है या फिर देश की न्याय प्रणाली को. देखें हल्ला बोल.