गुजरात में चुनाव का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन विधानसभा का समर अपने शबाब पर पहुंच चुका है. 1995 से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षियों ने जबरदस्त चक्रव्यूह रचा है. बीते चंद घंटों में ही बीजेपी को बहुत से बड़े झटके लगे हैं. गुजरात की सियासत में जिस तरह की उठापटक चल रही है उससे एक बात तो तय है कि जंग जबरदस्त होगी.