कहते हैं कुर्सी की ताकत अच्छे अच्छों के तेवर बदल देती है. जब मोदी प्रधानमंत्री भी नहीं बने थे तब आज तक से उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार किसी के साथ भी बदले की कार्यवाही नहीं करेगी लेकिन कमला बेनीवाल की बर्खास्तगी को लेकर मोदी सरकार पर बदले की कार्यवाही का ही आरोप लग गया है.
halla bol episode on kamla beniwal sacked controversy